भोपाल: पीएम नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल अकादमी में आयोजित राज्यों के पुलिस महानिदेशकों एवं पुलिस महानिरीक्षकों के वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंच गए हैं. उन्हें 7.50 पर ग्वालियर पहुंचना था लेकिन दिल्ली में घने कोहरे के चलते वे एक घंटे की देरी से 8.50 पर एयरफोर्स बेस सेंटर से विशेष विमान से पहुंचे. वहां एयरस्ट्रिप पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, महापौर विवेक नारायण शेजवलकर, सांसद अनूप मिश्रा, डॉ भगीरथ प्रसाद , विधायक भारत सिंह , साडा अध्यक्ष राकेश जादौन, जीडीए अध्यक्ष अभय चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा भुजबल सिंह ,भाजपा के शहर और ग्रामीण जिला अध्यक्ष,कमिश्नर बीएम शर्मा के अलावा आला अफसरों ने उनकी अगवानी की .

इसके बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से टेकनपुर केलिए रवाना हो गए. वह इस कॉन्फ्रेंस में सात और आठ जनवरी को शिरकत करेंगे. पुलिस महानिदेशकों का यह सम्मेलन वार्षिक कार्यक्रम है और इसमें विभिन्न राज्यों के आला पुलिस अधिकारी देश की सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करते हैं और आपस में साझा करते हैं.

इससे पहले केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए शनिवार को ही ग्वालियर पहुंच गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *