नई दिल्ली ! मतदान के बाद आए एग्जिट पोल से खुश बीजेपी के सामने वरिष्ठ नेताओं को मनाने का संकट भी खड़ा हो गया है. बीजेपी की वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज भी पार्टी से नाराज चल रही है. इसके बाद उन्हें मनाने की कोशिशें भी तेज हो गई है. मनाने की कोशिशों की बीच ही सुषमा आज भोपाल कूच कर गई.
चुनाव जीतने के बाद बीजेपी के सामने सबसे बड़ी समस्या पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को सम्मानजनक स्थान देने की है. सूत्रों के मुताबिक उपप्रधानमंत्री और पिछले चुनाव में बीजेपी के पीएम उम्मीदवार रह चुके आडवाणी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होंगे. उन्हें एनडीए का संयोजक बनाया जा सकता है लेकिन उसमें कोई शक नहीं है कि आडवाणी अपनी भूमिका खुद तय करेंगे. इसके साथ ही सुषमा स्वराज को मनाने के लिए भी कोशिशें तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक सुषमा को शिकायत है कि पार्टी के अहम फैसलों से उन्हें अलग-थलग रखा जा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक एनडीए सरकार में सम्मानजनक पद पाने के लिए सुषमा स्वराज नाराज चल रही हैं. इस नाराजगी को दूर करने के लिए आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी और पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सुषमा स्वराज से अलग-अलग मुलाकात की. हालांकि सुषमा ने अपनी नाराजगी की खबरों को गलत बताया है.
सुषमा स्वराज ने भी इन मुलाकातों को शिष्टाचार बताया और भोपाल के लिए रवाना हो गई. उनसे पूछा गया कि क्या वो नाराज हैं तो सीधा जवाब देने के बजाय उन्होंने कहा कि मुझे जो कहना था वो मैं कह चुकी हूं.