मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में अवैध रेत खनन रोकने गए वन विभाग के अमले पर रेत माफिया की टीम ने हमला कर दिया। ये घटना स्टेशन रोड थाने के तहत आने वाले शिकारपुर फाटक के पास हुई। रेत माफिया के लोगों ने जांच के लिए पहुंचे वन विभाग के अमले पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। पत्थरबाजी में एक वनकर्मी घायल हो गया। इसके बावजूद वन विभाग के अमले ने अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जरूर जब्त कर ली। इस मामले में थाना स्टेशन रोड पर एफआईआर दर्ज कर ली गई। वहीं घायल वनकर्मी के सिर में चोट लगी है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। ऐसी जानकारी भी सामने आ रही है कि रेत माफिया के लोगों ने वन विभाग के अमले पर फायरिंग भी की। लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। चंबल संभाग में रेत माफिया पर शासन और प्रशासन रोक लगा पाने में पूरी तरह असफल रहा है। रेत माफिया किसी न किसी राजनेता से जुडा होने के कारण कोई भी अधिकारी उन पर हाथ नहीं डालता है।