मुरैना।   मध्यप्रदेश सरकार दुवारा शहरीय पथ विक्रेताओं की सहायता हेतु  प्रधानमंत्री आत्म निर्भर स्ट्रीट वेंडर  स्व निधि योजना चलाई जा रही है योजना के अंतर्गत मुरैना शहर सहित पूरे मध्यप्रदेश के  लगभग 8 लाख पथ विक्रेताओं का पंजीयन किया गया मुरैना शहर में 6882 पथ विक्रेताओं का  पंजीयन स्वनिधि पोर्टल पर किया गया पोर्टल के माध्यम से 1205  लोन के फॉर्म बैंको को प्रेषित किये गये ओर पथ विक्रेताओं को लोन का वितरण भी किया गया , कोविड महामारी के कारण स्ट्रीट वेंडरों की आजीविका बहुत प्रभावित हुई जिससे कि स्ट्रीट वेंडरों के  धंधे और व्यवसाय चौपट हो गए थे ओर उनके परिवार को काफी संकट ,दिक्कतों का सामना करना पड़ा था इसको देखते हुए केंद्र सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्ट्रीट वेंडर योजना प्रारंभ की इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत विक्रेताओं को ₹10000 का लोन सरकार अपनी गारंटी पर दे रही है  जिसका  ब्याज  सरकार दुवारा वहन किया जायेगा लोन को 12 महीने की  आसान किस्तों में लोन को स्ट्रीट वेंडर दुवारा चुकाया जायेगा ।

आज इसी क्रम  प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुरैना के स्ट्रीट वेंडरों से चर्चा यह योजना हमने विशेष रूप से पथ विक्रेताओं के लिए तैयार की  लॉग डाउन के कारण शहरीय पथ विक्रेताओं का व्यवसाय  धंधा बिल्कुल चौपट  खत्म हो गये  पथ विक्रेता इस योजना में पंजीकृत होकर योजना का लाभ ले रहे हैं उन्होंने लाभान्वित मुरैना के पथ विक्रेता  अहमद शाह, अभिषेक शर्मा ,से बात की और उनके हालचाल जाने और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उन्हें हर प्रकार की मदद देगी इतना कहते ही अहमद ने शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद दिया और कहा कि कहा  आपके द्वारा जो ₹10000 की हमें सहायता दी गई उससे हमने हमारा व्यवसाय फिर से चालू किया जिससे हमारे परिवार का हम अब भरण-पोषण अच्छे से कर पा रहे हैं

अहमद ने यह वचन भी दिया कि हम ₹10000 का जो लोन हमे दिया है उसकी क़िस्त हम बैंक में बराबर जमा करेंगे शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आप 10000 के लोन को  समय पर जमा करोगे तो अगले साल हम आपको 20000 का लोन  बैंक से सरकार की ग्यारंटी पर दोबारा दिलवाएंगे सरकार गरीबो के  हर कदम पर साथ है आप अपना व्यवसाय पूरी ईमानदारी के साथ करें मेहनत के साथ करें और अपने परिवार को खुशहाल रखें वीडियो कांफ्रेंस में नगर निगम आयुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता शहरी मिशन प्रबंधक श्री रहीम चौहान नितिन बरौआ ,सोनू शर्मा ,  विवेक पाराशर आदि लोग उपस्थित रहे सीएम के संबोधन का श्रवण मुरैना शहर के लगभग 50 पथ विक्रेताओं ने  ऑनलाइन के माध्यम से सुना और सभी ने सी एम का बहुत-बहुत आभार माना ।

One thought on “लोन पर ग्यारंटी सरकार की ब्याज केंद्र सरकार ओर मध्यप्रदेश सरकार देंगी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *