भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शराब का कचरा गाड़ी में परिवहन करने का मामला सामने आया है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस मामले में ड्राइवर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना कोहेफिजा पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि नगर निगम की गाड़ियों में शराब सप्लाई की जा रही है। इन नगर निगम के गाड़ियों में अवैध शराब के ट्रांसपोर्ट होने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी शुरू की। इसी घेराबंदी के तहत लालघाटी के पास नगर निगम की गाड़ियों की चेकिंग करने के दौरान कचरा ढोने वाले वाहन एमपी 04 एलडी 1505 से शराब बरामद की गई है।
आरोपियों की पहचान सोनू, शंकर सिरमोलिया और बंटी पटोलिया निवासी संजय नगर थाना शाहजहानाबाद के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से 3 बोरियों में भरकर रखी हुई कच्ची शराब के कुल 546 पाउच बरामद किया गया है। वाहन चालक सोनू जटालिया है, जबकि उसके सहायक शंकर सिर मोलिया और बंटी पटोलिया है। सभी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 81 लीटर अवैध कच्ची शराब परिवहन करते हुए पाई गई है। यह शराब गोदर मऊ में किसी महिला से लेना आरोपियों ने बताया है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।