इंदौर। कोरोना वायरस के चलते इंदौर में आज मंगलवार से पुलिस द्वारा सख्ती की जा रही है। डीआईजी ने लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने के सख्त निर्देश दिए हैं।
कोरोना वायरस के चलते कलेक्टर इंदौर द्वारा शहर को लॉक डाउन करने के आदेश का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को दिए गये है। जिसमें कहा गया कि आज से सख्ती से पालन करवाया जाए। आम जनता से अनुरोध हैं कि बहुत ही जरूरी होने पर ही घर से निकले। पुलिस करवाई करेगी, नियम का सख्ती से पालन किया जाएगा।
दूध, किराना, मेडिकल, सब्जी जैसी अति आवश्यक वस्तुओं की ही दुकानें चालू रहेगी। इसलिए भीड न बढाए, बहुत ही आवश्यक कारण होने पर ही घर से निकले, वाजिब कारण नहीं होने पर उचित वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। बच्चो को भी घर मे रहने के लिए कहे। बाहर खेलने न जाने दे।
उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन के आदेश होने के बाद भी लोग घरों से बाहर बेवजह निकल रहे हैं जिसके चलते पुलिस अब सख्त रुख अपनाने जा रही है।