ग्वालियर। ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के नई बस्ती महलगांव में गत २० अगस्त १७ को हुई लूट और दुष्कर्म के मामले में आज पुलिस ने चार आरोपियों को दबोच लिया है। चारों आरोपी दिन में मजदूरी का काम करते थे। पुलिस पकडे गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि मुखबिर ने आज सूचना दी कि लूट और दुष्कर्म करने वाले आरोपी महलगांव में रोहित उर्फ खरगा के घर पर पनाह लिये हैं। सूचना पर से पुलिस ने टीम बनाकर रोहित के घर दविश दी। पुलिस ने खरगा के घर से पुलिस को देखकर भाग रहे चारों आरोपियों को घेर कर दबोच लिया। पकडे गए आरोपियों में रोहित उर्फ खरगा पुत्र हरीसिंह जाटव निवासी जाटव मोहल्ला महलगांव, मुक्की उर्फ मुकेश पुत्र ग्यासीपाल निवासी महलगांव सरकारी स्कूल के पास, गोलू उर्फ भगवान पुत्र गंगा सिंह परिहार निवासी सरकार स्कूल के पास महलगांव तथा दीपक उर्फ जखमी पुत्र रामकिशन रजक निवासी गुडलक स्कूल के पास हैं।इन सभी की उम्र १९-२० वर्ष है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चारों आरोपियों से जब कडाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने गत २० अगस्त को राजेश बाथम के घर में चोरी लूट करना ,साथ ही उसकी बेटी से दुष्कर्म करना भी स्वीकार किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन आरोपियों पर पहले भी लूट , चोरी हत्या के प्रयास मारपीट आदि के अनेक मामले विश्वविद्यालय, झांसी रोड थानों में दर्ज हैं। इस मामले का पर्दाफाश करने में विश्वविद्यालय थाना प्रभारी विनोद विनायक करकरे, उपनिरीक्षक गिरीश शर्मा, आरक्षक घनश्याम जाट, विकास तोमर, जीतेन्द्र तोमर , जयराम यादव, अंजनी चंदेल, अंगद यादव, लाखन गुर्जर श्यामसुंदर आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने लूट और दुष्कर्म की घटना का पर्दाफाश करने वाली टीम को बीस हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की। उन्होने बताया कि इस मामले को फासटट्रेक कोर्ट में लेजाकर जल्दी ही सजा करवाई जाएगी।