ग्वालियर। भिण्ड जिले में संचालित स्कूलों में छात्र-छात्राओं को पढाने के प्रति रुचि न दिखाने वाले 35 प्राचार्यों व 15 शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। साथ ही समय पर स्कूलों के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए 15 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काट लिया गया है। यह कार्यवाही निरीक्षण दल द्वारा दिए गए प्रतिवेदन पर की गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी एसएन तिवारी ने आज यहां बताया कि स्कूलों के ऐसेे 35 प्राचार्यों को नोटिस जारी किए गए है। जिनके विघालय में ना तो विशेष कक्षाएं लगाई जा रही है और ना ही बच्चों की उपस्थिति पर ही ध्यान दिया जा रहा है। शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर भी कोई गंभीर है। तिवारी ने सभी प्राचार्यों को नोटिस जारी कर सात दिन में जबाव मांगा है। इसी तरह ऐसे 15 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काट दिया है जो निरीक्षण दलों को स्कूलों में अनुपस्थित मिले थे।
तिवारी ने स्कूलों के प्राचार्यों व शिक्षकों से कहा है कि वह परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए बच्चों के भविष्य की खातिर अपने कर्तव्य का सही पालन कर स्कूलों में अध्यापन कराएं। इसमें अब लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।