लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार द्वारा लाया गया “लव जिहाद” के खिलाफ कानून मुस्लिम विरोधी नहीं है। यह सभी के लिए बराबर है। उन्होंने कहा कि ये कानून एक कथित प्रथा के खिलाफ लाया गया कानून है और यह सभी धर्मों के लोगों के लिए लागू है। योगी आदित्यनाथ ने कहा, “लव जिहाद का कानून हिंदुओं पर भी लागू होगा यदि कोई हिंदू ऐसा ही अपराध करता है तो उसे भी सजा मिलेगी। यह मुस्लिम विरोधी नहीं है। जो कोई भी गलत करेगा, उसे कानून के अनुसार दंडित किया जाएगा।” एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में सीएम योगी ने ये बात कही। 

सीएम योगी ने कहा, लव जिहाद का सबके लिए बराबर है। इसे हिन्दू और मुसलमान पर बांटना उचित नहीं है। केरल का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा, केरल हाई कोर्ट ने लव जिहाद पर कानून बनाने को लेकर कहा था लेकिन वहां उसके बाद भी कोई कानून नहीं बनाया गया। लेकिन हमने कानून बनाया है जो सभी पर एकसमान लागू है। अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बारे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि भाजपा अपने सहयोगियों के साथ 350 सीटें जीतेगी और बहुमत की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश की जनता पहले ही इसे भाजपा की जीत तय कर चुकी है। हम राज्य के लोगों के हित में काम कर रहे हैं। विपक्ष के लिए सीएम योगी ने कहा, “वे हमारे दुश्मन नहीं हैं। मैं मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के बारे में उनसे लगातार पूछताछ करता हूं। मैं अखिलेश यादव से भी बात करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *