ग्वालियर । मौजूदा माह में 17 व 18 सितम्बर को जिले में वृहद रोजगार मेला आयोजित होगा। कलेक्टर राहुल जैन ने जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षणरत युवाओं के ट्रेड को ध्यान में रखकर रोजगार मेले में कंपनियों को बुलाने के निर्देश दिए हैं, जिससे जिले के अधिकाधिक युवाओं को नौकरी मिल सके। उन्होंने कहा रोजगार मेले में प्रतिष्ठित कंपनियाँ आयें, इसके लिये औद्योगिक अधोसंरचना विकास निगम का सहयोग लिया जा सकता है।
सोमवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई अंतरविभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि रोजगार मेले से पहले जिले के चारों विकासखण्डों के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जरिए विशेष शिविर लगाये जायेंगे, जिससे ग्रामीण युवा भी जिला स्तर पर आयोजित होने जा रहे रोजगार मेले का लाभ उठा सकें। उन्होंने रोजगार मेले के लिये तेजी से पंजीयन की कार्रवाई करने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिए। जैन ने जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक को भी हिदायत दी कि जिले में कार्यरत उद्योगों में किन-किन विधाओं के मानव संसाधन की जरूरत है, इसे भी सूचीबद्ध करें। साथ ही उद्योगों में उपयोग होने वाले रॉ-मटेरियल के बारे में भी जानकारी संकलित करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीरज कुमार सिंह व अपर कलेक्टर शिवराज वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।