रोहतक । हरियाणा रेवाड़ी में कोविड कैदियों के लि बनाई गई जेल से 13 कोरोना पॉजिटिव कैदी शनिवार की रात भाग निकले। ये सभी कैदी खूंखार अपराधी हैं। जिसमें से छह लोगों पर हत्या का आरोप था। तीन पर दंगा और आपराधिक धमकी के लिए मामला दर्ज किया गया था। हरियाणा में यह पहली घटना है जब कोई कैदी जेल से भागा है। जेल के के वरिश्ठ अधिकारी ने बताया कि कैदियों ने दीवार को तोड़ने से पहले बैरक को काट दिया और दूसरी तरफ से कूद गए। उन्होंने बताया कि जेल से भागने वाले कैदियों की पहचान, जितेन्द्र उर्फ सोनू, अजीत उर्फ नेता, दीपक, नवीन शर्मा, काला उर्फ धर्मपाल, अनुज, ओम प्रकाश, अभिषेक, बलवान, साक्षी, आशीष, राजेश और रिंकू के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि इन कैदियों में से नौ को महेन्द्रगढ़ जिला पुलिस स्टेशन में नारनौल, सतनाली और अटेली से लाया गया था, जबकि इनमें से चार कैदियों को रेवाड़ी जिले से लाया गया था। जेल से भागे सभी कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें कोविड जेल में रखा गया था। दो दिन पहले सहयोग अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स ने जानकारी दी थी कि हरियाणा की 11 जेलों में से 450 कैदियों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें कोविड जेल में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह जेल अभी निर्माणाधीन है और इसका अभी 20 प्रतिशत काम पूरा होना बाकी है। कैदियों के स्वास्थ्य की स्थिति की जांच करने के लिए एक स्वास्थ्य अधिकारी, नर्सों और अन्य कर्मचारियों सहित डॉक्टरों की एक टीम यहां तैनात की गई है। घटना के बाद रेवाड़ी पुलिस अधीक्ष अभिषेक जोरवाल ने जेल परिसर का दौरा किया। उन्होंने कहा कि 13 कैदी शनिवार की रात बैरक की ग्रिल तोड़कर जेल से भाग निकले हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *