नई दिल्ली। रेलवे घूसकांड में सीबीआइ पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल से पूछताछ कर सकती है। जांच एजेंसी ने अपनी ओर से पूछताछ की पूरी तैयारी कर ली है। सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ रेलवे बोर्ड के निलंबित सदस्य महेश कुमार की नियुक्ति में उनकी भूमिका पर केंद्रित होगी।
नियुक्तियों से संबंधित सभी फाइलें हासिल करने के साथ ही सीबीआइ महेश कुमार और उनके निजी सचिव का बयान दर्ज कर चुकी है। 90 लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार विजय सिंगला के बारे में भी पूर्व रेल मंत्री से पूछताछ की जाएगी। विजय सिंगला बंसल का भांजा है। बंसल शुरू से ही यह तर्क दे रहे हैं कि महेश कुमार की नियुक्ति में उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया।
सीबीआइ महेश कुमार, सिंगला और बंसल के निजी सचिव राहुल भंडारी के बयान दर्ज कर चुकी है। बंसल पर आरोप है कि वह 16 अप्रैल को मुंबई में रेलवे बोर्ड के निलंबित सदस्य महेश कुमार से मुलाकात की थी, जिसके बाद महेश को बोर्ड का सदस्य बनाने पर अंतिम मुहर लगाई गई। इस मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
गौरतलब है कि घूसकांड के सामने आने के बाद विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को चौतरफा घेरा था। भारी दबाव में पवन कुमार बंसल को रेल मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।