नई दिल्ली ! राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि भारतीय रेल नेटवर्क बेहतरीन प्रबंधन वाले दुनिया के बड़े देशों में शुमार है, लेकिन उसे सुरक्षा एवं बेहतर परिचालन व्यवस्था से जुड़ी विभिन्न चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है। मुखर्जी ने उनसे राष्ट्रपति भवन में मिलने आए विभिन्न रेल सेवाओं के परिवीक्षाधीन अधिकारियों से कहा कि भारतीय रेलवे न केवल दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्कों में से एक है, बल्कि इसे उन रेल नेटवर्कों में भी शुमार किया जाता है, जिनका प्रबंधन बड़े अच्छे ढंग से हो रहा है।
देश के कोने-कोने तक पहुंचा रेलवे
उन्होंने कहा कि 66,000 किलोमीटर लम्बे रूट के साथ भारतीय रेलवे का नेटवर्क देश के तकरीबन हर कोने तक फैल चुका है। भारतीय रेलवे हर दिन दो करोड़ 30 लाख यात्रियों को ढोती है। भारतीय रेलवे महज एक परिवहन प्रणाली नहीं है, बल्कि यह देश के दूर-दराज के क्षेत्रों को आपस में जोड़ती है।