ग्वालियर। भिण्ड जिले के रौन थाने में पदस्थ रहे आरक्षक द्वारा रेत के वाहनों से अबैध बसूली करने हुए पकडे जाने पर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने जांच के बाद नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि वर्ष 2012 में भिण्ड के तत्कालीन एडीशनल एसपी जयदेवन ए को सूचना मिली थी कि रौन थाने में पदस्थ आरक्षक मयंक भदौरिया रेत के वाहनों से अबैध बसूली कर रहा है। उन्होंने मौके पर पहुचकर देखा तो मयंक भदौरिया रेत के वाहनों से अबैध बसूली करते रंगे हाथ पकड लिया। इसके खिलाफ विभागीय जांच की गई। जिसमें वह दोषी पाए जाने पर उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस में कोई भी भ्रष्टाचार करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।