ग्वालियर। शहर में लगाई गई ड्यूटी से गायब होकर रेत के वाहनों से अबैध बसूली करते पकडे जाने पर 5 पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना ने निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए पांच पुलिसकर्मियों में दो आरक्षक भिण्ड देहात थाने में पदस्थ है तथा तीन आरक्षक भिण्ड पुलिस लाइन में तैनात है।
भिण्ड देहात थाने के नगरनिरीक्षक इन्द्रवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वह भारौली रोड स्थित बबेडी गांव के पास पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही रेत वाहनों की जांच के लिए गए तो पाया कि भिण्ड देहात थाने मे ंपदस्थ वाहन चालक आरक्षक रघुराज सिंह, ऋषभ सक्सेना तथा पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक मानसिंह, शैलेन्द्र शर्मा, मंगलसिंह रेत वाहनों से अबैध बसूली कर रहे थे। इन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी अन्य जगह पर थी पर ये सभी अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुचे बल्कि रेत वाहनों से अबैध बसूली करने के लिए पहुच गए।
पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना ने बताया कि उन्हें कल रात्रि को सूचना मिली थी कि भिण्ड देहात थाने की पीसीआर-2 वाहन में पदस्थ 5 पुलिसकर्मी वाहन चालक रघुराज सिंह, आरक्षक मानसिंह, शैलेन्द्र शर्मा, मंगलसिंह, ऋषभ सक्सेना बबेडी गांव के नजदीक खडे होकर रेत से निकलने वाले वाहनों से अबैध रुप से बसूली कर रहे है। मौके पर देहात टीआई इन्द्रवीर सिंह भदौरिया को भेजा गया। मामला सही पाए जाने पर सभी 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।