ग्वालियर। भिण्ड जिले में अबैध खनन एवं अबैध परिवहन पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने बडी कार्यवाही का मन बना लिया है। पूरी रात पुलिस व खनिज विभाग ने मिलकर अबैध परिवहन करने वाले डंपर, ट्रकों की चैंकिेंग की। जिसमें 22 ट्रक, डंपर,व ट्राला जप्त किए गए। अब खनिज विभाग इन पर जुर्माने की कार्यवाही करेगा।
एडीशनल एसपी अमृत मीणा ने आज यहां बताया कि उन्होंने कल रात्रि 12 बजे से आज सुवह 4 बजे तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर बाईपास मार्ग पर भारी पुलिसबल व खनिज अधिकारी जेएस भिडे मय स्टाफ के मौजूद रहे। 4 घण्टे चली चैकिंग में 22 ट्रक, डंपरों को जप्त किया गया।