ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में चंबलरेंज के डीआईजी राजेश हिंगडकर द्वारा 3 बार की गई रेत माफियाओं के खिलाफ बडी कार्रवाई के बाद आधा दर्जन थाना प्रभारियों को निलंबित किया गया था। अब राज्य सरकार ने सभी निलंबित थाना प्रभारियों को भोपाल पीएचक्यू में अटैच किया गया है।
बताया गया है लाॅकडाउन में रेत का बडे पैमाने पर उत्खनन, भण्डारण व परिवहन किया गया। इसको लेकर डीआईजी ने भिण्ड के पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह को पत्र भी लिखा गया फिर भी रेत माफिया पर कोई रोक नहीं लगाई गई। डीआईजी राजेश हिंगडकर ने स्वयं मोर्चा संहाला तो भारी मात्रा में रेत का भण्डारण पकडा गया। रेत को लेकर आधा दर्जन थाना प्रभारियों पर गाज गिरी है।
रेत माफिया के खिलाफ भिण्ड पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह भी कोई कार्रवाई नहीं कर पाने को लेकर अब उनको भी भिण्ड से हटाए जाने की चर्चा हो रही है। संभावना है उनका जल्द भिण्ड से हटाया जाएगा।