ग्वालियर। भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह द्वारा एक रेत खदान के ठेकेदार से रुपए मांगने, पेड से बांधकर मारपीट करने और हत्या जैसे संगीन अपराध में फसाने की धमकी का मामला सामने आया है। विधायक की धमकी का पीडित रेत खदान संचालक ने एक ऑडियो जारी किया है। उस ऑडियो में विधायक गाली-गलौज कर शाम तक पैसे लेकर आने को कह रहे हैं। विधायक रेत की खदान चलाने के नाम पर 5 लाख रुपए प्रतिमाह व मुनाफे में 25 फीसदी हिस्सा मांग रहे है। पीडित ने ऑडियो सीडी कलेक्टर मधुकर आग्नेय, पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना, और यहां के स्थानीय पत्रकारों को उपलब्ध कराई है।
उत्तरप्रदेश के इटावा जिले के चकरनगर निवासी रेत ठेकेदार अभिनेन्द्र सिंह चौहान ने भिण्ड कलेक्टर मधुकर आग्नेय, पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना को दिए दो पृष्ठ के शिकायती आवेदन में कहा है कि गुडगांव के स्टार मिनरल एसोसिएट से अनुबंध पर ओझा गांव, जखमौली, अतरसूमा,ककहरा चार रेत खदान 8 माह पूर्व पेटी कॉन्टेक्ट पर ली थी। उक्त रेत खदानें भिण्ड विधानसभा क्षेत्र में आती हैं। भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने उसे सात माह पहले अपने निवास पर बुलाकर रेत खदान चलाने के बदले 5 लाख रुपए माहवार व मुनाफे में से 25 प्रतिशत हिस्सा देने के लिए कहा। उनकी बात न मानने पर खदान छोडकर वापस चले जाने की बात कही।
अभिनेन्द्र सिंह चौहान ने पत्रकारों को बताया कि चारों रेत खदान पेटी कॉन्टेक्ट पर लेने के लिए उसने गुडगांव के स्टार मिनरल एसोसिएट कंपनी में 5 लाख रुपए नगद व एक करोड रुपए के चैक अमानत राशि के रुप में जमा किए थे। इसके बाद तीन लाख रुपए कंपनी को प्रतिमाह अनुबंध के तहत उसे देना थे। उसने मजबूरी में विधायक की बात मान ली और तीन माह तक विधायक को चार लाख रुपए प्रतिमाह दिए। काम हल्का चलने के कारण विधायक को पैसा समय पर नहीं दे पाया तो विधायक ने उसे अपमानजनक गालियां दी गई व जान से मारने के साथ-साथ हत्या के मामले में झूठा फंसाने की धमकी दी गई। जब मैं समय पर चिधायक को पैसा नहीं दे पाया तो विधायक के ही लोगों ने खदानों पर कब्जा कर लिया और उन्हीं के लोग खदानों को संचालित करने लगे इससे उसकी अमानत राशि भी डूब गई।
पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना ने बताया कि रेत ठेकेदार अभिनेन्द्र सिंह चौहान ने विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह के खिलाफ एक आवेदन दिया है उसकी जांच करा रहे है। जांच के बाद ही किसी के खिलाफ कोई कार्यवाही की जाएगी।
भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह का कहना है कि रेत माफिया या रेत खदानों से उनका कोई संबंध नहीं है। उक्त रेत खदानें रौन थाने के नगर निरीक्षक धनेन्द्र सिंह भदौरिया के संरक्षण में चल रही है। मुझ पर झूठे आरोप लगाने वाला अभिनेन्द्र सिंह चौहान नगरनिरीक्षक धनेन्द्र सिंह भदौरिया के मामा का लडका है। अभिनेन्द्र सिंह चौहान ने भिण्ड के कुछ लोगों से पैसे लेकर अपने साथ रेत खदान में साझेदार कर लिया था। और बाद में खदान सरेंडर करके उत्तरप्रदेश भाग गया था। जिन लोगों को उसने साझेदार किया था उनकी राशि भी उसने वापस नहीं की। विधायक कुशवाह ने बताया कि यह पूरा मामला मेरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों का है इसलिए उनकी राशि वापस करने की बात की थी। उसने किसी को कोई धमकी नहीं दी। रेत माफियाओं के कारण अबैध खनन से सडकें टूट जाने का मामला विधानसभा में उठाया गया है तथा नगरनिरीक्षक धनेन्द्र सिंह के खिलाफ भी मामला विधानसभा में उठाया गया है इसलिए वह उनके खिलाफ यह साजिश रच रहा है।