ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में अवैध रेत उत्खनन पर भिण्ड का जिला प्रशासन व पुलिस महकमा कोरोना लाॅकडाउन के बाद भी अंकुश नहीं लगा पाया। आज चंबलरेंज के डीआईजी ने बिना पुलिस को सूचना के आज सुबह 4 बजे छापामार कार्रवाई की तो सारी सत्यता सामने आ गई। भिण्ड में रेत का बहुत बडा कारोबार है। रेत माफिया इतना अधिक ताकतवर है कि रेत के अबैध कारोबार पर कोई अंकुश नहीं लगा पाया है। इस छापामार कार्रवाई के बाद आज तीन थाना प्रभारी निलंबित कर दिए गए है। भिण्ड जिले के रौन थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा, ऊमरी महेश शर्मा व अमायन जितेंद्र सिंह तोमर को आज निलंबित कर दिया गया है। शहर कोतवाली नगर निरीक्षक उदयभान सिंह लाइन हाजिर, गोहद थाना प्रभारी संजय एक्का और गोहद के 2 प्रधान आरक्षको पर भी कार्रवाई की गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार भिण्ड जिले के अतरसुमा गांव में सिंध नदी पर आज तडके सुबह चम्बल डीआईजी व खनिज टीम का छापा। सिंध नदी से पनडुब्बियों से निकाला जा रहा था रेत। छापे के दौरान भारी मात्रा में रेत के ढेर मिले। पुलिस टीम ने पनडुब्बियों में लगाई आग। इंद्ररूखी खदान से टीम ने अवैध उत्खनन कर रही एक एलएनटी मशीन को पकडा।
पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह ने रेत के अबैध उत्खनन को लेकर रौन, ऊमरी व अमायन थाना प्रभारियों को निलंबित कर दिया गया है।
भिण्ड शहर कोतवाली के नगर निरीक्षक उदयभान सिंह यादव द्वारा आपराधिक प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के विरुद्ध सार्वजनिक रुप से अनर्गल वार्तालाप का आडियो जारी होने पर उन्हें शहर कोतवाली से हटाकर लाइन अटैच किया गया है। एक अन्य समाचार में भिण्ड जिले के गोहद थाना प्रभारी संजय इक्का व प्रधान आरक्षक कमल किशोर को लाइन हाजिर किया गया है।
भिण्ड जिले में अबैध रेत उत्खनन व परिवहन पर रोक के लिए पुलिस ने बैरियर भी लगाए लेकिन चंददिनों बाद उन बैरियरों को हटा लिया गया। भिण्ड जिले के लहार, मिहोना, असवार, रौन, ऊमरी, भरौली, मौ, भिण्ड देहात, शहर कोतवाली व फूप थाने के सामने से रेत से भरे ट्रक, डंपर, टेªक्टर प्रतिदिन निकल रहे है। आज सुवह डीआईजी की कार्रवाई के बाद भी पुलिस प्रशासन पर कोई असर नहीं पडा।