लॉकडाउन में जहां एक और टीवी सीरियल्स का कामकाज बंद रहा, वहीं कई सारे सिलेब्रिटीज के घर खुशियों ने भी दस्तक दी। कई सारी शादियां हुई और कई सिलेब्रिटी कपल्स पैरेंट्स भी बने। इसी बीच खबर आई कि ‘शक्ति- अस्तित्व के अहसास’ की फेम रुबीना दिलैक मां बनने वाली हैं। उनकी कई तस्वीरें भी सामने आईं, जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया कि उनके आंगन में भी खुशियां किलकारी मारने वाली हैं। इस पूरे मामले में अब रुबिना दिलैक ने चुप्पी तोड़ी है।

बताया जाता है कि इस बीच रुबिना ने टीवी सीरियल ‘जग जननी मां वैष्णो देवी’ भी साइन कर लिया था, लेकिन प्रेग्नेंसी के कारण ही उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया। रुबीना कहा कि उन्होंने यह सीरियल साइन ही नहीं किया था। रूबीना ने आगे कहा, ‘मैंने कभी ‘जग जननी मां वैष्णो देवी’ सीरियल साइन ही नहीं किया था। जहां तक बात प्रेग्नेंसी की खबरों की है तो वह सिर्फ अफवाह है। हां, यह सच है कि मैं और अभिनव फैमिली प्लानिंग करेंगे। लेकिन अभी इसमें समय है। यह आगे आने वाले समय में होगा।’

रुबीना कहती हैं, ‘मैं प्रेग्नेंट हूं और मां बनने वाली हूं, ऐसी बातें सिर्फ अफवाह हैं। फिलहाल मैं और अभिनव ऐसा कुछ भी नहीं सोच रहे हैं। जब भी यह गुड न्यूज आएगी तो हम इसे फैन्स के साथ जरूर शेयर करेंगे। मैं इस साल छोटे पर्दे से थोड़ी दूरी बनाने की सोच रही हूं। हालांकि, यदि कोई अच्छा रोल मिलता है तो मैं उस पर जरूर गौर करूंगी।’
बता दें कि रूबीन दिलैक ने टीवी शो ‘छोटी बहू’ से पॉप्युलैरिटी पाई थी। इसके साथ ‘शक्ति- अस्तित्व के अहसास की’ में सौम्या के किरदार में भी उन्हें खूब पसंद किया गया। इसमें वह एक ट्रांसजेंडर के किरदार में थीं। जब शो में एक लीप आया तो रूबीना ने अलग होने का फैसला किया। उनकी जगह जिज्ञासा सिंह को कास्ट किया गया।