ग्वालियर। ग्वालियर में आज लोकायुक्त टीम ने प्रदेश के पीएचई मंत्री के घर जाकर अपनी पदस्थापना के लिये रिश्वत देने गये पीएचई के कार्यपालन यंत्री आर.एन. करैया के घर आज सुवह छापा मारा गया। छापे की इस कार्यवाही में करोडों की संपति का खुलासा हुआ है। छापे की कार्यवाही अभी भी चल रही है। लोकायुक्त टीम ने फिलहाल 6 लाख रुपये की नगदी. तीन मकान और जमीन में लगाये गये करोडों रुपये के दस्तावेज मिले हैं। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संतोषसिंह गौर ने बताया कि कार्यपालन यंत्री आर.एन. करैया वर्तमान में प्रमुख अभियंता भोपाल स्थित कार्यालय में अटैच है। भ्रष्टाचार की शिकायत पर आज करैया के ग्वालियर स्थित गोविंदपुरी में छापे की कार्यवाही की गई। ग्वालियर में करैया का एक छात्रावास, एक स्कूल का पता चला है।कार्यपालन यंत्री के घर से करोडों की संपति का खुलासा हुआ है। जिसमें दो कारें, 20 बैंक खाते, 25 बीमा पॉलसियां, बैंकों में कई लॉकर,ग्वालिसर के आस पास कई एकड जमीन के कागजात मिले है।
कार्यपालन यंत्री आर. एन. करैया ने पीएचई मंत्री गौरीशंकर बिसेन को पिछले दिनों अपनी पदस्थापना के लिये रिश्वत देने की कोशिश की थी उस समय मंत्री बिसेन ने करैया को अपने घर से पुलिस के हवाले कर दिया था। तभी से करैया निलंबित चल रहे थे।