बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने सोमवार को अपनी पड़ोसन के ख़िलाफ़ CBI से लिखित शिकायत की है। रिया ने अपने पड़ोस में रहने वाली डिंपल धवानी पर झूठा बयान देकर जांच को भटकाने का आरोप लगाया है। सोमवार को रिया ने CBI को एक पत्र लिखकर डिंपल के ख़िलाफ़ आपराधिक कार्रवाई की मांग की है। रिया ने CBI एसपी नूपुर प्रसाद से इस मामले की शिकायत की है।
रिया ने अपने शिकायती पत्र ने कहा कि डिंपल ने मीडिया में बयान दिया था कि 13 जून की रात सुशांत सिंह राजपूत रिया को छोड़ने उसकी बिल्डिंग तक आए थे। लेकिन CBI की पूछताछ के दौरा रिया की पड़ोसन ये आरोप साबित नहीं कर पाईं। डिंपल के इन दावों के बाद जब CBI ने उन्हें तलब का पूछताछ की तो वो किसी भी आरोप को साबित नहीं कर पाईं। बाद में CBI ने ऐसे झूठे दावे करने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी दी है।
रिया चक्रवर्ती के पड़ोस में रहने वाली डिंपल ने एक टीवी चैनल के सामने दावा किया था कि 13 जून को सुशांत और रिया चक्रवर्ती मिले थे। लेकिन जब CBI ने डिंपल से पूछताछ की तो वो अपने दावे को लेकर कुछ ठोस जानकारी नहीं दे सकी।
रिया ने अपने शिकायती पत्र के साथ रिपब्लिक टीवी पर डिंपल द्वारा दिए गए बयान की एक रिकॉर्डिंग भी भेजी है। साथ ही उन्होंने CBI से इस मामले पर कार्रवाई के लिए भी अनुरोध किया है। रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाई कोर्ट ने 7 अक्टूबर को ड्रग्स केस में ज़मानत दे दी है। करीब 28 दिन जेल में बिताने के बाद रिया चक्रवर्ती भायखला जेल से रिहा होकर अपने घर पहुंचीं थीं।