बेरूत: सीरिया में विद्रोहियों का गढ़ समझे जाने वाले पूर्वी घोउटा में आज हुए हवाई हमले में कम से कम 30 नागिरकों की मौत हो गयी। ब्रिटेन स्थित सीरियाई मानवाधिकार आबजर्वेट्री ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। उसने बताया कि मरने वालों में आठ बच्चे भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी सीरिया के उत्तरपश्चिमी प्रांत इदलिब में एक स्कूल के निकट हुए हवाई हमले में कम से कम 16 बच्चे मारे गए थे। ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया, “ 16 बच्चों समेत 20 नागरिकों की मौत इदलिब प्रांत के कफ्र बातिख में हुए हवाई हमले में हुई’।

ब्रिटेन की इस निगरानी संस्था के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने बताया कि जिहादी समूह हयात तहरीर अल- शाम के चौकी के निकट यह हवाई हमला हुआ। इस जिहादी समूह में अलकायदा से संबद्ध एक पूर्व संगठन के पूर्व सदस्य बड़ी संख्या में शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *