नई दिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात से पहले राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी ने ट्रूडो और उनकी पूरी फैमिली का स्वागत किया। सुबह 11:30 बजे दोनों नेताओंं की द्विपक्षीय मुलाकात हैदराबाद हाउस में होगी। यह मुलाकात उस समय हो रही है जब आतंकी जसपाल अटवाल के शामिल होने से कनैडियन पीएम बुरी तरह से विवादों में घिर चुके हैं। इस विवाद से इतर गुरुवार को पीएम मोदी ने ट्रूडो से अपनी मुलाकात को लेकर ट्वीट किया। आपको बता दें कि केंद्र सरकार पर यह आरोप लगे थे कि सरकार ने कनाडा के पीएम का स्वागत उस तरह से नहीं किया जिस तरह से हाल में इजरायल के पीएम बेंजातिन नेतन्याहू और दूसरे राष्ट्राध्यक्षों और नेताओं का स्वागत किया गया। हालांकि सरकार ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था।
पीएम मोदी ने लगाया गले
राष्ट्रपति भवन में जब कनैडियन पीएम जस्टिन ट्रूडो और उनकी पत्नी पहुंचे तो पीएम मोदी वहां पहले से ही उनके स्वागत के लिए खड़े थे। पीएम मोदी ने आखिरकार ट्रूडो को उसी तरह से गले लगाया जैसे कि वह बाकी नेताओं को गले लगाते हैं। कुछ सेकेंड्स तक ट्रूडो से बात करने के बाद पीएम मोदी ने उनकी पत्नी सोफी से बात की और इसके बाद उनके बच्चो से मुखातिब हुए।
ट्रूडो के बच्चों से मिले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी बड़े प्यार से ट्रूडो के बच्चों से मिले। उनके बड़े बेटे जैवियर, बेटी ऐला ग्रेस और सबसे छोटे बेटे हैड्रियन के साथ पीएम मोदी ने फोटोग्राफ खिंचवाई। इससे पहले ट्रूडो ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी दी। उन्हें राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। अब 11:30 बजे पीएम मोदी और ट्रूडो की हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता होगी।
पीएम की ट्वीट से मिली होगी थोड़ी राहत
गुरुवार को अटवाल विवादों से उस समय थोड़ी राहत ट्रूडो को मिली होगी जब शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके स्वागत में एक ट्वीट किया। पीएम मोदी ने लिखा कि वह शुक्रवार को उनके साथ होने वाली मीटिंग का इंतजार कर रहे हैं। पीएम मोदी ने यह भी लिखा कि उन्हें उम्मीद है पीएम ट्रूडो और उनके परिवार ने भारत में अच्छा समय बिताया है। पीएम मोदी ने एक और ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि वह ट्रूडो के तीनों बच्चों जैवियर, ऐला ग्रेस और हैड्रियन से भी मिलना चाहते हैं। पीएम मोदी ने इसके साथ ही अप्रैल 2015 में ट्रूडो और ऐला ग्रेस के साथ अपनी एक प्यारी सी फोटो भी शेयर की जिसमें वह ग्रेस का कान खींचते नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी ने इसी मुलाकात के दौरान ट्रूडो को भारत आने का इनवाइट किया था।
अटवाल के वीजा की होगी जांच
विदेश मंत्रालय की ओर से खालिस्तानी आतंकी जसपाल अटवाल के भारत आने पर उपजे विवाद को लेकर बयान दिया गया है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि कैसे अटवाल को वीजा मिला और कैसे वह भारत आया लेकिन निश्चिचत तौर पर इसका पता लगाया जाएगा। आपको बता दें कि 19 फरवरी को मुंबई में कनैडियन प्राइम मिनिस्टर जस्टिन ट्रूडो के सम्मान में एक डिनर आयोजित किया गया था। इस डिनर में आतंकी अटवाल भी मौजूद था। अटवाल आतंकी संगठन इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन का सदस्य और 1986 में पंजाब सरकार में एक मंत्री की हत्या का दोषी भी है।कनाडा के सांसद रणदीप एस सराई ने अटवाल को डिनर में इनवाइट करने की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा है कि मुंबई में पीएम के रिसेप्शन के लिए जो डिनर आयोजित हुआ था, उसके लिए उन्होंने ही अटवाल को इनवाइट किया था। सराई ने इस इनविटेशन के लिए माफी मांगी है।