ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कांग्रेस के महासचिव ज्योतिरादित्य सिन्धिया ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या करने वाले को बलिदानी बताना उसकी पूजा करना अत्यंत निदनीय है। जो लोग ऐसा कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होना चाहिए।
ज्योतिरादित्य सिन्धिया आज बुधवार को ग्वालियर आए है। रेलवे स्टेशन पर सिन्धिया ने पत्रकारों से कहा कि जिस व्यक्ति ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की हो उसकी पूजा कर महिमा मण्डित करना, उसको फांसी दिए जाने वाले दिन को बलिदान दिवस के रुप में मनाना, उसकी तस्वीर की पूजा करना निदनीय है। जो ऐसा कर रहे है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होना चाहिए। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को विश्व के लोग भी श्रद्धा भाव से देखते है उनकी हत्या करने वाले को महिमा मण्डित करना निदनीय है।