भोपाल | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय प्रवास पर गुरुवार को भोपाल आ रहे हैं। इस प्रवास के दौरान मुखर्जी विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति के प्रवास के मद्देनजर राजधानी भोपाल सहित अन्य स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति मुखर्जी छह जून को पूर्वाह्न् 11:30 बजे विशेष विमान से राजधानी भोपाल पहुंचेंगे। इसी दिन 12 बजे वह अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे, अपराह्न् 4:15 बजे राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के अलावा शाम छह बजे मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे।
रात्रि विश्राम भोपाल में करने के बाद राष्ट्रपति सात जून को नरसिंहपुर जिले के झोतेश्वर में शंकराचार्य नेत्र चिकित्सालय का लोकार्पण करेंगे और शाम को अनूपपुर जिले के अमरकंटक स्थित जनजातीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति मुखर्जी अपने तीन दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन आठ जून को इंदौर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसी दिन राष्ट्रपति उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में पूजा करने के बाद शाम को भोपाल होते हुए दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। राष्ट्रपति के मध्य प्रदेश प्रवास के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भोपाल के अलावा नरसिंहपुर, अनूपपुर, इंदौर व उज्जैन में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।