बैतूल। कोरोना कर्फ्यू के बीच बुधवार देर रात रेलवे गेट के पास मरामझिरी मेन रोड पर मां-बेटे की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने दोनों पर रॉड से हमला किया और फरार हो गए। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। शहर में पिछले दस दिनों में हत्या की यह दूसरी वारदात है। इससे पहले 20 अप्रैल को गंज थाना क्षेत्र पर तिहरा हत्याकांड हुआ था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुखिया (60) और निलेश (30) मरामझिरी बैतूल के रहने वाले थे। दोनों की हत्या रेलवे फाटक के पास मरामझिरी गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर मेन रोड पर ही हुई। जिस जगह हत्या हुई, वहां शवों के पास उनकी बाइक भी मिली है। पुलिस का कहना है कि दोनों के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं, उनकी हत्या रॉड से की गई है। दोनों बाइक से लौट रहे थे तभी वारदात को अंजाम दिया गया।
मामले में SP सिमाला प्रसाद ने कहा कि मरामझिरी गांव के पास मां-बेटे के शव मिले हैं। हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल वारदात करने वाले आरोपी की पहचान नहीं हो पाई। तलाश की जा रही है।