भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राज्य बीमारी सहायता पोर्टल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह और मुख्य सचिव बी.पी. सिंह भी उपस्थित थे। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य बीमारी सहायता निधि की मॉनिटरिंग और स्वीकृति ऑनलाइन की जा सकेगी।
अब राज्य बीमारी सहायता निधि के प्रकरण की स्वीकृति की सूचना और मरीज को उपचार प्रारंभ करने की जानकारी एसएमएस द्वारा दी जायेगी। मरीज को केवल एक बार मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होना होगा। वह अपनी इच्छा के अनुसार शासन द्वारा मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों और चिकित्सा महाविद्यालयों में इलाज करा सकेगा। संभागीय जिला मुख्यालयों को छोड़कर शेष जिलों से मेडिकल बोर्ड सीधे मरीज को उपचार के लिये शासन द्वारा मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों और चिकित्सा महाविद्यालयों को भेज सकेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविरों के ब्रोशर का विमोचन किया। आगामी 5 जनवरी से 11 फरवरी के बीच प्रदेश के सभी 51 जिलों में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर आयोजित किये जायेंगे। इन स्वास्थ्य शिविरों में राज्य बीमारी सहायता योजना के पात्र हितग्राहियों और मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना तथा मुख्यमंत्री बाल श्रवण उपचार योजना में बच्चों को लाभान्वित किया जायेगा। इस अवसर पर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्रीमती गौरी सिंह, आयुक्त स्वास्थ्य श्रीमती पल्लवी जैन गोविल सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।