भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के मेहगांव से भाजपा विधायक और शिवराज सरकार में नगरीय विकास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के मेहगांव स्थित सरकारी बंगले के बाहर उनसे जुड़े लोगों पर निशाना साधते हुए फायरिंग की गई। फायरिंग मामले में हालांकि पुलिस ने घेराबंदी कर एक आरोपी को हिरासत में भी ले लिया है।
कल रात्रि को जब एक चार पहिया गाडी से आये हथियारबंद लोग मेहगांव स्थित रेस्ट हाउस के समीप ही स्थित राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के बंगले के बाहर पहुँचकर वहां खाना खाकर टहल रहे सोबरन सिंह को निशाना बनाकर गोलियां चलाई । उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई और इसकी खबर पुलिस और क्षेत्र के दौरे पर निकले मंत्री ओपीएस भदौरिया को दी ।
घटना की जानकारी मिलते ही भिण्ड के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह स्वयं भी मौके पर पहुंच गए और अपराधियों की घेराबंदी शुरू की गई। सोबरन सिंह भदौरिया की शिकायत पर पुलिस ने भूरे यादव व बंटी राजपूत मड़ियन सहित दो अज्ञात लोगों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया।
भिण्ड पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि नगरीय विकास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के सरकारी बंगले के पास फायरिंग करने वाला भूरा यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके 3 अन्य साथियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की 5 टीमें लगाई गई है।