भोपाल ! व्यापमं घोटाले की आंच अब राज्यपाल तक पहुंच गई है। इस मामले में अब यह बात सामने आ रही है, कि राज्यपाल रामनरेश यादव ने भी तीन लोगों को पास कराने के लिए उनके नाम व्यापमं के अफसर पंकज त्रिवेदी और नितिन महिन्द्र को दिए थे।
एक निजी चैनल के मुताबिक व्यापमं घोटाले के आरोपियों के साथ बातचीत में यह तथ्य सामने आए हैं। पूछताछ के दौरान घोटाले के आरोपी अफसरों ने खुलासा किया, कि उन्हें राजभवन बुलाया गया था और तीन लोगों को परीक्षा में उत्तीर्ण कराने के लिए उनके नाम दिए गए थे। यह नाम मध्यप्रदेश के बाहर के थे। व्यापमं घोटाले में राज्यपाल के ओएसडी धनराज आरोपी हैं और फिलहाल वह जमानत पर रिहा हैं। चैनल ने दावा किया है, कि त्रिवेदी और महिन्द्र ने पूछताछ के दौरान आरएसएस से जुड़े कुछ बड़े नेताओं के नाम भी लिए हैं।