सागर। जिले खामखेड़ा गांव में राजस्थान के अलवर से मजदूरी कर लौटे पांच युवकों ने खुद को गांव के बाहर खेत में क्वारंटीन कर लिया है। गांव को संक्रमण से बचाने के लिए सभी युवक आठ दिनों से खेत में पेड़ के नीचे रह रहे हैं। इस दौरान वह किसी के संपर्क में नहीं आते हैं। घर लोग यहीं पर उनका खाना पहुंचा जाते हैं। उसके बाद पांचों युवक यहीं पर रहते हैं। अभी तक किसी में कोरोना संक्रमण के लिए कोई लक्षण नहीं दिखे हैं। दरअसल, सागर जिले के खामखेड़ा गांव के युवक राजस्थान के अलवर से मजदूरी कर वापस लौटे हैं। पांच युवकों ने खुद को खेत में ही क्वारंटीन कर लिया है। युवकों ने गांव और परिवार वालों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए खेत में खुद को क्वारंटीन कर लिया। युवक मोबाइल पर फिल्म और सोकर समय बिता रहे हैं। खेत में कुआं है तो पीने के पानी की परेशानी भी नहीं होती है। साथ ही वहां मोबाइल चार्ज करने के लिए बिजली की भी व्यवस्था है। युवक दयाराम ने बताया कि हम लोग राजस्थान गए थे। लॉकडाउन की खबर सुनकर हमलोग यहां आ गए। पंचायत सचिव ने कहा कि स्कूल में रहना होगा। हम लोगों ने बोला कि अभी हम लोगों को 8 दिन हुए हैं। खेत पर रहेंगे और घर से खाना आता रहेगा। इसलिए हम लोग खेत पर हैं। स्वास्थ्य ठीक है, कोई दिक्कत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *