जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 17 हजार 269 नए मामले सामने आने के बाद गुरूवार को इसकी संख्या बढ़कर पांच लाख 80 हजार 846 हो गयी वहीं रिकार्ड 158 संक्रमितों की मौत हो गई।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय के अनुसार प्रदेश में सर्वाधिक 3602 नये मामले राजधानी जयपुर, जोधपुर में 2036 एवं उदयपुर में 1105 नये मामले सामने आये। इसके अलावा अजमेर में 523, अलवर में 1101, बांसवाड़ा में 245, बारां में 357, बाड़मेर में 237, भरतपुर में 117, भीलवाड़ा में 518, बीकानेर में 518, बूंदी में 150, चित्तौडगढ़ में 402, चुरू में 103, दौसा में 233, धौलपुर में 201, डूंगरपुर में 201, श्रीगंगानगरमें 210, हनुमानगढ़ में 330, जैसलमेर में 301, जालोर में 201, झालावाड़ में 367, झुंझुनू में में 199, करौली में 101, कोटा में 701, नागौर में 179, पाली में 702, प्रतापगढ़ में 236, राजसमंद में 351, सवाई माधोपुर में 29, सीकर में 849, सिरोही में 403, टोंक में 178 नये मामले सामने आये है।

रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटें में इस बीमारी से रिकवर हुए मरीजों की संख्या 10,964 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *