नई दिल्ली . भारत में कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता बढ़ती नजर आ रही है. देश में कोरोना (Corona) के एक्टिव मामलों का ग्राफ एक बार फिर ऊपर चढ़ने लगा है. कोरोना के एक्टिव मामले साढ़े चार लाख के पार पहुंच गए हैं. जो इस महीने की शुरुआत में 4 लाख से नीचे पहुंच गए थे. केंद्र सरकार भी Covid-19 संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए 31 दिसंबर तक के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. वहीं, राज्य सरकारें भी अपने-अपने स्तर पर सतर्क हैं. कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाने के साथ अन्य पाबंदियां लगाई गई हैं. कोरोना संकट के बीच खबर है कि एम्स में कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccine) के ह्यूमन ट्रायल के तीसरे फेज की शुरुआत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 452344 है, जबकि 8679138 कोरोना मरीज इस महामारी से जंग जीत चुके हैं. इसके अलावा देश में अब तक 135223 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 5.51 लाख के पार
दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच टेस्टिंग भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. दिल्ली में गुरुवार को 24 घंटे के दौरान अभी तक के सबसे ज्यादा 29 हजार RT-PCR टेस्ट किए गए. वहीं, 24 घंटों में करीब साढ़े 5 हजार नए मामले सामने आए और 91 मरीजों की मौत हो गई. राजधानी में कोरोना मामलों की कुल संख्या 5.5 लाख के पार हो चुकी है. दिल्ली में गुरुवार को एक दिन में कोविड-19 के 5,475 नए मामले सामने आए जबकि 91 मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 8,811 पहुंच गई है. वहीं, संक्रमण की दर 8.65 प्रतिशत रही जो बुधवार को 8.49 प्रतिशत थी. राजधानी में कोरोना के कुल 5,51,262 पॉजिटिव मामलों में से अब तक 5,03,717 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
महाराष्ट्र में संक्रमण की फिर तेज रफ्तार
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 6406 नए मामले सामने आए और 65 लोगों की मौत हुई है. राज्य में 35 दिन बाद कोरोना के एक दिन में ये सबसे अधिक मामले हैं. इससे पहले 22 अक्टूबर को एक दिन में सबसे ज्यादा 55839 केस रिकॉर्ड हुए थे. बता दें कि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 18,02,365 हो गई है, जिनमें 85,963 एक्टिव केस हैं. जबकि 16,68,538 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब तक 46,813 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
मुंबई में कोरोना से अब तक 10,739 मौतें
मुंबई में भी कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. गुरुवार को भी 1,147 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या 2,79,737 हो गई है. मुंबई में अब तक 2,54,152 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 11,697 तक पहुंच गई. मुंबई में कोरोना महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 10,739 तक पहुंच गया है.
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की स्थिति
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के गुरुवार को 3,180 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही अब तक राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,56,947 हो गई है. वहीं, राज्य में संक्रमण से 19 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,237 हो गई है. राज्य में अब तक कुल 2,27,408 लोग कोरोना वायरस संक्रमण को मात देकर ठीक हो चुके हैं.
उत्तराखंड में कोविड के 350 से अधिक नए केस
उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 355 नए मामले सामने आए और 11 लोगों ने महामारी से दम तोड़ दिया. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 355 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 72,997 हो गई है. महामारी से अब तक प्रदेश में 1,196 मरीज जान गंवा चुके हैं. राज्य में अब तक कुल 66,464 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.