चेन्नै। सुपरस्टार कमल हासन और रजनीकांत के बीच रविवार को हुई मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है। रजनीकांत ने कमल हासन को अपने घर लंच पर बुलाया था। ऐसे में मीडिया की भी इस मुलाकात पर पैनी नजर थी। दक्षिण भारत के ये दोनों सुपर स्टार राजनीति में आने का ऐलान कर चुके हैं, लेकिन दोनों स्टार्स ने अभी तक एक-दूसरे के साथ गठबंधन पर अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं। हां, मंझे हुए राजनेताओं की तरह दोनों मीडिया के सवालों के जवाब जरूर दे रहे हैं। रविवार को कमल हासन के साथ लंच के बाद रजनीकांत ने मीडिया से कहा, ‘मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि कमल हासन को सफलता मिले। वह प्रसिद्धि पाने या पैसा कमाने के लिए राजनीति में नहीं आए हैं।’
दूसरी ओर कमल हासन ने रजनीकांत के साथ लंच के बाद कहा कि वह केवल शिष्टाचार के नाते रजनीकात से मिलने आए थे। मैंने उन्हें अपने राजनीतिक दौरे के बारे में सूचना दी और उन्होंने मुझे शुभकामनाएं दीं। मीडिया ने जब कमल हासन से रजनीकांत के साथ राजनीतिक गठबंधन के बारे में सवाल पूछा तो इस बार भी वह जवाब गोल कर गए, लेकिन इस बार उन्होंने इतना जरूर कहा कि ‘यह तो समय ही बताएगा।’
कमल हासन ने 21 फरवरी को ही अपनी नई पार्टी बनाने का औपचारिक तौर से ऐलान किया है। वहीं, रजनीकांत भी राजनीति में उतरने की घोषणा कर चुके हैं। कुछ दिनों पहले कमल हासन ने रजनीकांत पर यह कहकर राजनीतिक हमला किया था कि उनकी राजनीति दक्षिणपंथ यानी राइट विंग से प्रभावित है। इससे पहले रजनीकांत ने जब राजनीति में उतरने का ऐलान किया था, तब उन्होंने ‘आध्यात्मिक राजनीति’ की बात कही थी। ऐसे में दोनों की मुलाकात के बारे में इतना तो कहा जा सकता है कि यह सिर्फ शिष्टाचार के नाते हुई मुलाकात तो नहीं थी। राजनीतिक चर्चा तो दोनों के बीच चल रही है, लेकिन यह किस नतीजे तक पहुंचती है? यह देखना अभी बाकी है।