दतिया । मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि ग्रामीणजनों को सिंचाई के साथ अन्य योजनाओं की सुविधा देना मेरा कर्तव्य है। मेरा प्रयास है कि प्रत्येक ग्रामीणजन को सरकार द्वारा बनाई गई सभी योजनाओं का भरपूर लाभ मिले। उन्हांेने यह बात ग्राम हथलई एवं सीतापुर में राहत की चाय एवं बिजली के बिस्कुट कार्यक्रम मंे उपस्थित ग्रामीणजन को संबोधित करते हुए कही।
जनसम्पर्क मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि ग्राम हथलई में कुल एक हजार 291 किसान है जिनके लिए सूखा राहत की राशि 39 लाख 57 हजार 356 रूपये शासन से प्राप्त हुए है। अभी तक 471 किसानों को जिन्होंने अपनी फसलों का बीमा कराया था प्राप्त राशि में से उनके खाते में राशि पहंुचाई जा रही है। शेष 820 किसानों को जिन्होंने अभी तक अपने फसल के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए है उनसे मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है वह शीघ्र ही अपने दस्तावेज जमाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का आगे बढ़कर लाभ उठाये। इसी प्रकार उन्होंने भावांतर भुगतान योजना में किसानों से पंजीयन कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने चना की फसल बोई है वह 12 तारीख से पंजीयन प्रारंभ हो रहा है अवश्य पंजीयन करा लें ताकि उन्हें भावांतर योजना का लाभ मिल सके।
जनसम्पर्क मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र द्वारा ग्राम सीतापुर में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम के कुल किसान 909 है जिनके लिए 52 लाख 67 हजार रूपये सूखा राहत राशि सरकार से प्राप्त हुई है। अभी तक 364 किसानों के खातों में 26 लाख 54 हजार 326 रूपये की राशि पहुंचाई जा रही है। शेष किसान 545 है जिन्होंने अपने दस्तावेज जमा नहीं किए है। सीतापुर के किसानों ने अम्बेड़कर पार्क बनाने की बात कही। उन्होंने इस पर कहा कि आप स्थान चिन्हित कर लें वहां पर हम अम्बेड़कर पार्क जरूर बनवा देंगे। उन्होंने आगे कहा कि मेरा फर्ज है कि आप लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ समय मिल सके किन्तु इसके लिए आपको भी आगे आना होगा।
जनसम्पर्क मंत्री ने कहा मध्यप्रदेश सरकार द्वारा एक रूपये किलो गेंहूॅ, चावल, नमक दिया जा रहा है। स्कूलों में गणवेश, किताबे और साईकिल निःशुल्क प्रदान की जा रही है। बेटी के पैदा होने से लेकर विवाह तक की चिन्ता सरकार कर रही है। अस्पतालों में निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर विपिन गोस्वमी द्वारा दतिया विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर धीरू दांगी, डाॅ. रामजी खरे, विनय यादव, सुश्री क्रांति राय, जगदीश यादव, पुष्पेन्द्र रावत, सतीश यादव, उमेश, श्रीमती कुमकुम रावत, नेहा रजक, मनीराम, राजू त्यागी, आकाश भार्गव, सत्यम पण्ड़ा, सतपाल सिंह परमार, नीलू यादव, बृजेश पटैल, अनूप सिंह, बडे राजा, फूल सिंह, रिंकू केवट, रामलाल योगी, मानवेन्द्र राजा, महेन्द्र सिंह, विनोद, चैधरी, चिन्तामणी, भूरे सिंह परमार, लोकेन्द्र सिंह नवल केवट सहित अन्य ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि व गणमान्यजन उपस्थित थे।