भोपाल। मध्यप्रदेश में यूरिया और राशन की कालाबाजारी की शिकायतों को लेकर आज यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक अहम बैठक बुलायी, जिसमें उन्होंने कहा कि वह इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और लापरवाही किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार चौहान ने यहां मंत्रालय में बुलायी गयी महत्वपूर्ण बैठक में कहा कि यूरिया और राशन में कालाबाज़ारी को लेकर शिकायत आ रही हैं। उन्होंने कालाबाज़ारी और मिलावट खत्म करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि वह इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रहे हैं, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में उन्होंने कहा कि राशन और खाद्य में कालाबाज़ारी शून्य हो, ऐसी व्यवस्था की जाये, जो कालाबाज़ारी कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुड गवर्नेस यही कि लोगो को दिक्कत न जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को धाराएं बताकर कहा कि कालाबाज़ारी करने वालों के खिलाफ इन धाराओं पर कार्यवाई की जाये। अपराधियों पर मुकदमे और वाहन राजसात करने के निर्देश भी उन्होंने दिए।
बैठक में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को भी बुलाया गया। सभी कलकेटर और एसपी को कालाबाज़ारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाई करने के निर्देश दिए गए। चौहान ने कहा कि पूरी व्यवस्था की समीक्षा होनी चाहिए।
भविष्य के लिए खाद्य की एडवांस व्यवस्था हो। हमने सिस्टम ठीक कर दिया था। खाद्य की कालाबाज़ारी समाप्त हो गई थी। तकनीक का उपयोग हो तथा कालाबाज़ारी में पहले हुई प्राथमिकी का आउटकम दे। कब कितने अधिकारी कर्मचारी सस्पेंड हुए, कब बहाल हुए, सारी जानकारी उपलब्ध करायी जाये। डीलर जो कालाबाज़ारी कर रहे है उनके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन हो।