ग्वालियर। मध्यप्रदेश सरकार ने कोविड संक्रमण रोकने के प्रयासों में आज फिर एक नया आदेश जारी कर आगामी 7 जून तक अंर्तराज्यीय बस सेवा स्थगित कर दी है। इस आदेश के तहत उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ व राजस्थान की परिवहन बसों का मध्यप्रदेश में आना और मध्यप्रदेश से परिवहन बसों का इन राज्यों में जाना प्रतिबंधित रहेगा।
आज उपरोक्त आदेश सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण एवं अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) मध्यप्रदेश अरविंद सक्सैना ने जारी किये। ज्ञांतव्य है कि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ व राजस्थान से मई के तीसरे सप्ताह से मध्यप्रदेश में यात्री बसों का परिचालन बंद हैं। यह अवधि आज 31 मई को पूरी हो रही थी, जिसे आज बढ़ाकर 7 जून तक कर दिया गया है। अपर आयुक्त परिवहन अरविंद सक्सैना के अनुसार 7 जून तक इन राज्यों से सभी यात्री बस वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।