भोपाल । भाजपा के युवा और महिला मोर्चा के जिलाध्यक्षों सहित जिला स्तर की टीम का गठन नहीं किया गया। लेकिन दोनों मोर्चें की प्रदेश इकाई ने जिला स्तर तक कार्यक्रम करने की योजना का एक्शन प्लान तैयार कर लिया। मोर्चा द्वारा जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं के लिए टारगेट भी तय कर लिए गए है। लेकिन इस टारगेट को पूरा करने के लिए टीम का इंतजार है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को कम से कम 10 नवयुवक कार्यकर्ताओं का सृजन करने का टारगेट दिया है। इतना ही नहीं प्रदेशाध्यक्ष ने युवा मोर्चा को मप्र सरकार की गरीबी उन्मूलन की योजनाओं और समाज के कल्याण की योजनाएं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कहा है। यह काम फिलहाल मोर्चा की पुरानी टीम के जिम्मे ही है। युवा मोर्चा को मिशन 2013 के लिए प्रदेश की आधी आबादी तक पहुंचने का लक्ष्य दिया गया है। डेढ़ साल का समय बीत गया युवा आयोग के गठन को, लेकिन इस आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति अभी तक नहीं हो पाई। इसी तरह महिला मोर्चा में भी इक्का-दुक्का जिलाध्यक्षों के अलावा कहीं घोषणा नहीं हो सकी। लेकिन महिला मोर्चा ने भी जिला स्तर तक सक्रियता के लिए अपना एक्शन प्लान तैयार कर कार्यक्रम बना लिए हैं।