मुलताई ! युवती से एक तरफा प्यार करने वाले ने अपने रास्ते से हटाने के लिए एक युवक की हत्या कर दी। ग्राम भिलाई में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक दीपेन्द्र पिता हरिकिशोर साहू उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी मोरखा का शव पुलिस को ग्राम भिलाई के पास जौलखेड़ा की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक खेत में 15 जून को सुबह मिला था। शव पर धारदार हथियार के निशान भी थे जिससे दीपेन्द्र की हत्या की संभावना लग रही थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जब पूरे मामले की छानबीन कर संदेहियों से पूछताछ की तो आरोपी मृतक की प्रेमिका का ही एक रिश्तेदार देवा उर्फ देवानंद पिता शिवसिंह इवनाती 21 वर्ष निवासी घाना उमरी थाना नवेगांव निकला जो उक्त युवती रजनी परिवर्तित नाम से एक तरफा प्यार करता था। इसी पूर्वागृह से ग्रसित होकर देवा ने अपने दोस्त जीवन पिता मंगलसिंह इवने 20 वर्ष निवासी डेहरी थाना बोरदेही तथा दीपक उर्फ दीपू पिता विश्वनाथ रघुवंशी 20 वर्ष निवासी मोरखा के साथ मिलकर दीपेन्द्र की हत्या कर साजिश रचकर कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती को लेकर देवा तथा दीपेन्द्र के हमेशा विवाद होते रहते थे तथा दोनों ही युवती से प्रेम करते थे। इसी बात को लेकर दोनों एक दूसरे को धमकी भी दिया करते थे। 14 जून को इसी बात का फैसला करने के लिए देवा ने मोरखा निवासी दीपू उर्फ दीपक को फोन करके कहा कि वह युवती को लेकर मुलताई आ रहा है और तू दीपेन्द्र को लेकर मुलताई आ जहां आमने सामने फैसला होगा कि युवती किसे प्यार करती है।
इसके बाद दीपक बाईक से दीपेन्द्र को लेकर मुलताई आया वहीं देवा अपने दोस्त जीवन को बाईक से लेकर मुलताई पहुंचा जहां से सभी भिलाई के पास स्थित खेत में गए। पुलिस के अनुसार देवा ने दीपक तथा जीवन को अपनी ओर मिलाकर दीपेन्द्र की हत्या को योजना सुनियोजित तरिके से बनाई तथा खेत में जीवन एवं दीपक ने दीपेन्द्र के हाथ पैर पकड़े तथा देवा ने चाकू से दीपेन्द्र की हत्या कर दी जिसके बाद सभी वहां से भाग गए।
कॉल डिटेल से हत्या का खुलासा: दीपेन्द्र का शव मिलने के बाद जब पुलिस ने सभी फोन की कॉल डिटेल चैक की तो यह सामने आया कि अधिकांश फोन देवा ने दीपेन्द्र को किए थे तथा युवती से मिलने का प्रलोभन देकर उसे घटनास्थल पर बुलाया था। जब पुलिस द्वारा देवा से सख्ती से पूछताछ की गई तो देवा ने सच उगल दिया। देवा के अनुसार वह युवती के दूर के रिश्ते की बुआ का पुत्र है जिसके कारण उसका युवती के घर आना-जाना था। वह मन ही मन उससे प्रेम करता था लेकिन उनके बीच में दीपेन्द्र आ गया था जिसे लेकर वह तनाव में रहता था। इधर युवती का कहना था कि वह किसी से प्यार नहीं करती थी। देवा या दीपेन्द्र उसे चाहते थे यह उसे नही मालूम तथा दोनों के बीच उसे लेकर विवाद या धमकी वाली बात हुई इसकी भी जानकारी उसे नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *