भोपाल ! मध्यप्रदेश की राजधानी में एकतरफा प्रेम विफल होने से विचलित एक युवक ने शनिवार की सुबह कॉलेज में पढ़ाने वाली शिक्षिका पर तेजाब फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से गिरफ्तार किया है। भोपाल के पुलिस उप महानिरीक्षक एम एस सिकरवार ने बताया कि सिवनी निवासी शैलजा नामदेव (24) जो स्थानीय कॉलेज में शिक्षिका है, उसका रिश्तेदार त्रिलोक चंद्र नामदेव उससे एक तरफा प्रेम करता था और उस पर शादी करने का दवाब डाल रहा था। जब शैलजा इसके लिए राजी नहीं हुई तो उसने उस पर तेजाब फेंका था। त्रिलोक चंद्र मूल रूप से राजनांदगांव का निवासी है, वह अपने दोस्त शुभम तिवारी के साथ मोटरसाइकिल से भोपाल पहुंचा था और दोनों एक होटल में रुके थे। शनिवार की सुबह जब शैलजा हबीबगंज थाना क्षेत्र के सात नंबर बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही थी, तभी बुर्का पहनकर पहुंचे त्रिलोक ने उस पर तेजाब फेंक दिया था, जिससे शैलजा झुलस गई थी। उसका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
सिकरवार के अनुसार, शनिवार की शाम पीडि़ता से हुई पूछताछ में मिले सुराग और मोबाइल डिटेल के आधार पर पुलिस को पता चल गया कि इस वारदात में त्रिलोक चंद्र शामिल है, इसी आधार पर उसका पता किया गया तो उसकी लोके शन इटारसी की मिली। इसी आधार पर दोनों आरोपियों को राजनांदगांव से गिरफ्तार कर लिया गया।