ग्वालियर। भिण्ड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम लहरौली निवासी एक 18 वर्षीय युवती का अपहरण कर उसे जंगल में ले जाकर उसके साथ पूरी रात सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दोनों आरोपी युवकों को पुलिस ने देर रात्रि को गिरतार कर लिया है। दोनों युवकों ने रात भर सामूहिक दुष्कर्म किया उसके बाद युवती के गुप्तांग व शरीर के दूसरे हिस्सों पर एसिड डालकर जला दिया। दोनों युवकों की प्रताडना का शिकार युवती को आरोपी युवक मरा समझकर छोडकर भाग गए। कल सुवह युवती बेहोशी अवस्था में परिजनों को मिली। गंभीर अवस्था में युवती को भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है।
भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय में दाखिल पीडित युवती जिन्दगी और मौत से संघर्ष कर रही है। उसने बताया कि 30 दिसंबर की रात्रि को जब वह घर के पिछवाडे शौच के लिए गई थी तभी गांव के ही दो युवकों ने उसे पकड लिया। वह चिल्लाती उससे पहले ही उसके मुॅंह में कपडा ठूस दिया गया। गांव के बाहर बीहड में ले जाकर पूरी रात उसके साथ दुष्कर्म कर शारीरिक यातनायें दी। जब मेरी हालत बिगडने लगी तो उसे मारने के लिए उसके गुप्तांग व शरीर के अन्य हिस्सों पर एसिड डाल दिया। वह दोनों युवको से दया की भीख मांगती रही, लेकिन किसी ने उसकी फरियाद नहीं सुनी। गंभीर रुप से जल जाने के कारण वह बेहोश हो गई।
एडीशनल एसपी अमृत मीणा ने बताया कि ग्राम लहरौली निवासी 18 वर्षीय युवती 30 दिसंबर की रात्रि को अपने घर के पिछवाडे शौच के लिए गई थी। तभी गांव के ही दो युवक धमते राजावत व मुनेश राजावत जो रिश्ते में युवती के चाचा लगते है। उसे जबरन पकड कर जंगल में ले गए और दोनों ने उसके साथ पूरी रात दुष्कर्म किया। कल सुवह युवती परिजनों को बीहड में बेहोशी अवस्था में मिली। उसे तत्काल भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया।
युवती की रिपोर्ट पर आरोपी धमते राजावत व मुनेश राजावत के खिलाफ अपहरण, बलात्कार व जान से मारने का अपराध दर्ज कर रात्रि में ही पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने तीन थानों की पुलिस टीम बनाकर आरोपियों की खोजबीन कराई और देर रात्रि को दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरतार कर लिया। दोनों आरोपी कहीं बाहर जाने की फिराक में थे, पुलिस की कडी नाकेबंदी के कारण वह भागने में सफल नहीं हो पाए और पकड लिए गए।
कल रात्रि को ही कलेक्टर इलैया राजा टी व पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने लहरौली गांव जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया उसके बाद भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय में दाखिल पीडित युवती के परिजनों से मिले। कलेक्टर ने रेडक्रॉस सोसाइटी से युवती के परिजनों को 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी। तथा युवती को बेहतर इलाज के लिए जनरल वार्ड से हटाकर स्पेशल वार्ड में शिप्ट कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *