ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर संभाग के अशोकनगर जिले के मुंगावली में नेशनल हाइवे पर शहर से करीब 3 किमी दूर ढुढेंर गांव के पास एक युवक को अपने गले और छाती पर ब्लेड से प्रहार करते देख लोग एकत्रित हो गए। ब्लेड से गला काटने के बाद युवक ने ब्लेड को फैंकते हुए अपनी अंगुली अंदर डाली और नसों को हाथों से तोडता रहा। इस दौरान लोग वीडियो बनाते रहे लेकिन युवक को बचाने की हिम्मत न जुटा सके। गांव के एक युवक ने तत्काल 100 डायल को फोन लगाया। पुलिस पहुंची और युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगी लेकिन बीच रास्ते में ही युवक की मौत हो गई।

डगुना निवासी युवक अजय वाल्मीकि उम्र 35 साल ने सोच लिया था कि उसे आज मरना ही है। इस दौरान उसने कई बार गला रेत लिया। जब अपनी ही गर्दन पर लगातार वार के बाद उसे लगा कि ब्लेड की धार कमजोर हो गई है तो गर्दन पर कटे स्थान पर अंदर अंगुली डालकर उसने नसों को काट दिया और फिर लहुलुहान होकर तपता रहा।

गांव के पवन यादव ने पहुंचकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस पहुंची और युवक को ले गई लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक का भाई विजय मुंगावली नपा में कार्यरत हैं और वह उससे पास ही आया था। आत्महत्या किस वजह से की पुलिस इसकी जांच कर रही है।

मृतक का मामा और भाई मुंगावली में ही रहते हैं। सुबह उनसे मिलने के बाद युवक ने ढुढेंर पहुंचकर स्वयं पर ब्लेड से कई वार किए। स्थानीय लोगों की सूचना पर मुंगावली थाना प्रभारी राहित दुबे ने बताया कि युवक को घायल अवस्था में लाते समय उसकी मौत हो गई। मौके पर एक ब्लेड के दो हिस्से और मृतक के स्वयं पर वार करने का वीडियो भी मिला है। प्रथम दृष्टया शराब पीने का आदी होने की वजह से आत्महत्या करना माना जा रहा है। मामला जांच में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *