अरब सागर से उठा इस साल का पहला चक्रवाती तूफान तौकाते (Cyclone Tauktae) तेजी से आगे बढ़ रहा है। शुक्रवार को केरल के कोट्टायम तट पर इसके कारण भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में इसका रूप विकराल होगा 18 मई की सुबह तक इसके गुजरात पहुंचने के आसार हैं, जहां इससे भारी तबाही की आशंका है। उससे पहले यह तूफान कई राज्यों में तबाही मचा चुका होगा। 

मौसम विभाग ने कहा कि 18 मई की सुबह ये तूफान गुजरात पहुंच सकता है। इससे पहले तौकाते ने केरल के तट को पार करते हुए भारी तबाही मचाई। कई घरों को भारी नुकसान हुआ है। तिरुअनंतपुरम के ग्रामीण इलाकों में भारी तबाही मची है। तूफान से सैकड़ों घर तबाह हो गए।

केरल में मूसलाधार बारिश होने तेज हवाएं चलने से सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हो गए। पेड़ उखड़ गए बिजली आपूर्ति घंटों तक बाधित रही। समुद्र में ऊंची लहरें उठने से तटीय इलाकों में जनजीवन बाधित हो गया। राज्य में कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए मकानों तथा वाहनों पर गिरे। पेड़ों के गिरने से कई स्थानों पर यातायात भी बाधित हो गया जबकि इडुक्की में मुन्नार-वट्टावडा रोड कुछ वक्त तक बाधित रहा।

गोवा को पार करते हुए भी चक्रवाती तूफान तौकाते ने भारी तबाही मचायी। पणजी में पेड़ जड़ से उखड़ गये। यहां भारी बारिश जारी है। जिसके कारण विमान सेवाएं स्थगित कर दी गयीं हैं। तूफान के कारण गोवा के कई हिस्सों में रविवार को तेज हवाएं चलीं तथा भारी बारिश हुई, जिस वजह से बिजली के खंभे उखड़ गए कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *