मोहाली (पंजाब) | भारतीय क्रिकेट टीम ने पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में सोमवार को आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने चार मैचों की यह श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली है। चौथा टेस्ट मैच 22 मार्च से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा। भारत ने चेन्नई और हैदराबाद में खेले गए शुरुआती दो मैचों में जीत हासिल करते हुए श्रृंखला में 2-0 की अजेय स्थिति बना ली थी। अब मोहाली में मिली अपेक्षाकृत संघर्षपूर्ण जीत ने श्रृंखला उसके नाम कर दी है। इस लिहाज से अब दिल्ली टेस्ट महज औपचारिकता रह जाएगी लेकिन भारत उसे भी जीतकर मेहमान टीम का सूपड़ा साफ करना चाहेगी।
मैच के पांचवें दिन सोमवार को जीत के लिए 133 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने नाबाद 18 रन बनाए जबकि रवींद्र जेडजा आठ रन पर नाबाद लौटे। भारत ने चेतेश्वर पुजारा (28), मुरली विजय (26), विराट कोहली (34) और सचिन तेंदुलकर (21) के विकेट गंवाए। भारत ने आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 223 रनों पर समेटते हुए 133 रनों का लक्ष्य प्राप्त किया था। आस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में फिलिप ह्यूज ने सबसे अधिक 69 रन बनाए। इसके अलावा मिशेल स्टार्क ने 35 और ब्रैड हेडिन ने 30 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन और प्रज्ञान ओझा को दो-दो सफलता हाथ लगी।