नई दिल्ली। भाजपा के प्रमुख सहयोगी दल जदयू ने नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री बनने के लिए बेताब हैं, जबकि गुजरात विकास का उनका मॉडल गैर-समावेशी है। जदयू नेता शिवानंद तिवारी ने यहां कहा कि मोदी बेताब हैं प्रधानमंत्री बनने के लिए। वह पहले ही मान चुके हैं कि वे भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। हालांकि भाजपा ने कहा है कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला उसका संसदीय बोर्ड करेगा। उन्होंने कहा कि संसदीय बोर्ड के निर्णय के बिना ही मोदी मान बैठे हैं कि वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। तिवारी ने मोदी के उस बयान की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा है कि बिहार को गुजरात का विकास मॉडल अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी को बिहार के विकास के मॉडल से सीखना चाहिए। नरेन्द्र मोदी अगले प्रधानमंत्री की तरह बात कर रहे हैं।