प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी में चल रही बड़ी परियोजनाओं से यहां के उद्योग और व्यापार के क्षेत्र में नए संभावनाओं के द्वार खुले हैं। ‘प्रयत्न से परिवर्तन’ का नारा देकर पीएम मोदी ने काशी को पूर्वी भारत के गेटवे के रूप में विकसित करने के संकल्प को दोहराया।
बीएचयू के एंफीथियेटर ग्राउंड में 557 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के बाद जनसभा में कहा, परंपरा व पौराणिकता काशी की पहचान है और चार वर्षों के दौरान शहर की पहचान को संरक्षित करके विकास किया गया है।
प्रधानमंत्री ने काशी में चार साल पहले तक फैली अव्यवस्था को लेकर विपक्ष पर तंज कसा और कहा, कुछ लोगों ने हमारी काशी को भोले के भरोसे छोड़ दिया था। मगर अब बनारस को 21वीं सदी के मुताबिक वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर से जोड़ा जा रहा है।
स्मार्ट बनारस में स्मार्ट परिवहन के लिए ट्रांसपोर्ट के हर तरीके को आधुनिक किया जा रहा है। उन्होंने कहा, पूर्वी भारत के मेडिकल हब के रूप में विकसित हो रहे बनारस में नए अस्पतालों का निर्माण तो हो ही रहा है, लेकिन पुराने अस्पतालों की भी सुध ली जा रही है।