नैपिता. चीन के शियामेन में मंगलवार को ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के बाद नरेंद्र मोदी वहां से म्यांमार के लिए निकल गए। मोदी की म्यांमार की ये पहली बाइलेट्रल विजिट है। इस दौरे का मकसद आतंकवाद से मुकाबले और सिक्युरिटी के मसले पर दोनों देशों के बीच रोडमैप तैयार करना है। बता दें कि भारत म्‍यांमार के साथ स्ट्रैटजिक और इंडस्ट्रियल रिश्ते मजबूत करने में जुटा है, क्योंकि भारत के लिए साउथ-ईस्ट एशियाई देशों में जाने के लिए म्यांमार एक ‘गेटवे’ जैसा है।

– मोदी ने एक ट्वीट किया है। इसमें कहा है, “ब्रिक्स समिट में गर्मजोशी भरी मेहमाननवाजी के लिए चीन सरकार और वहां के लोगों का शुक्रिया। म्यांमार की बाइलेट्रल विजिट के लिए निकल रहा हूं।”

– मोदी म्यांमार में वहां के प्रेसिडेंट हतिन क्यॉ और स्टेट काउंसेलर आंग सान सू की से मुलाकात करेंगे। प्रेसिडेंट हतिन क्यॉ मोदी का वेलकम करेंगे। बुधवार को मोदी सू की से कई अहम मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

मोदी को उम्मीद- इस दौरे से रिश्ते मजबूत होंगे
– मोदी ने कहा था कि भारत और म्यांमार सिक्युरिटी, आतंकवाद से मुकाबले, ट्रेड, इन्वेस्टमेंट, इन्फ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी और कल्चर के क्षेत्र में अपने रिश्ते और आपसी सहयोग को मजबूत करेंगे। मोदी ने उम्मीद जताई कि उनके म्यांमार दौरे से दोनों देशों के करीबी सहयोग पर एक रोडमैप तैयार होगा जिससे रिश्ते को मजबूत करने में मदद मिलेगी। मोदी ने ये भी कहा कि दोनों देश बाइलेट्रल करारों में हुई प्रगति को रिव्यू भी करेंगे।

बॉर्डर से सटे इलाकों में उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन
– मोदी के म्यांमार के दौरे से ठीक पहले बॉर्डर से सटे इलाकों में उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया। अरुणाचल प्रदेश में भारत-म्यांमार बॉर्डर पर इंडियन आर्मी ने लॉन्‍ग्‍ाडिंग जिले में एनएससीएन (के) उग्रवादियों के कैम्प पर हमला किया। सोमवार सुबह हुए एनकाउंटर में जवानों ने एक उग्रवादी को ढेर कर दिया। उसके पास से एके-56 राइफल, रेडियो सेट और गोला-बारूद मिला। इस ऑपरेशन में आर्मी के पैरा कमांडो भी शामिल थे। आर्मी ने इसे सर्जिकल स्ट्राइक मानने से इनकार किया है।

2 साल पहले हुई थी सर्जिकल स्ट्राइक
– उग्रवादियों ने जून 2015 में मणिपुर के चंदेल जिले में बीएसएफ के काफिले को निशाना बनाया था। इस हमले में 28 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद इंडियन आर्मी ने पहली बार दूसरे देश (म्यांमार) की सीमा में जाकर करीब 100 उग्रवादियों को मार गिराया था और उनके कई कैम्प तबाह कर दिए थे।

– म्यांमार में सर्जिकल स्ट्राइक के लिए आर्मी ने पांच दिन तक तैयारी की थी। इसके बाद पैरा कमांडो ने बॉर्डर क्रॉस कर उग्रवादियों के दो कैम्प तबाह कर दिए। बताया जाता है कि करीब 25-30 कमांडो हेलिकॉप्टर से म्यांमार के जंगल में उतारे गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *