ग्वालियर । दो दिवसीय वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेला 17 से शुरू होगा। यहाँ लक्ष्मीबाई की समाधि के सामने स्थित मैदान पर बलिदान मेला आयोजित होगा। मेले के पहले दिन सायंकाल 7.30 बजे भजन साम्राज्ञी अनुराधा पौडवाल स्वरांजलि देंगीं। ओलम्पियन एवं बॉक्सिंग की वर्ल्ड चैम्पियन श्रीमती मैरी कॉम को वीरांगना सम्मान से अलंकृत किया जायेगा।
दो दिवसीय वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेले का आगाज 17 जून को प्रात: 6 बजे पड़ाव चौराहा से “आएँ दौड़ें शहीदों के नाम” स्कैटिंग प्रतियोगिता से होगा। समाधि तक बाल स्कैटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रात: 8.30 बजे मिसहिल स्कूल के सभागार में शहीदी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित होगी। सायंकाल 5.30 बजे झाँसी के किले से आई “शहीद ज्योति यात्रा” लेकर बुंदेली युवा उरवाई किला गेट पहुँचकर कोटेश्वर मैदान से शोभा यात्रा के रूप में किलागेट होकर समाधि स्थल आयेंगे। सायंकाल 7 बजे प्रदर्शनी “जरा याद करो कुर्बानी” का शुभारंभ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री नारायण सिंह कुशवाह व महापौर विवेक नारायण शेजवलकर करेंगे। इस प्रदर्शनी में वीरांगना लक्ष्मीबाई के हस्तचलित शस्त्र भी प्रदर्शित किए जायेंगे।
मैरीकॉम को वीरांगना सम्मान प्रदान करेंगे पवैया व डॉ. नरोत्तम मिश्र
राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त वीरांगना सम्मान 2015 ग्रहण करने विश्व प्रसिद्ध मुक्केबाज ओलम्पियन एवं वर्ल्ड चैम्पियन रहीं श्रीमती मैरीकॉम बलिदान मेले के मंच पर आयेंगीं। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री व मेला के संस्थापक अध्यक्ष जयभान सिंह पवैया सरकार की ओर से उन्हें सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनसंपर्क एवं जलसंसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र करेंगे। इस अवसर पर मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह व महापौर विवेक नारायण शेजवलकर विशिष्ट अतिथि होंगे। बलिदान मेले के पहले दिन यानि 17 जून को अलंकरण समारोह सायंकाल 7.15 बजे आयोजित होगा। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त वीरांगना सम्मान के रूप में श्रीमती मैरीकॉम को दो लाख रूपए की सम्मान राशि और प्रशस्ति पत्र से अलंकृत किया जायेगा।
वीरांगना बलिदान मेला के संस्थापक अध्यक्ष एवं उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने शनिवार को मेला स्थल पर पहुँचकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। साथ ही समाधि स्थल पर भी गए। इस अवसर पर कलेक्टर अशोक कुमार वर्मा, नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा व पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उनके साथ थे।
“एक शाम वीरांगना के नाम” में आज अनुराधा पौडवाल देंगी स्वरांजलि
भारत की सुविख्यात भजन गायिका श्रीमती अनुराधा पौडवाल 17 जून को सायंकाल 7 बजे “एक शाम वीरांगना के नाम” कार्यक्रम में भजन प्रस्तुत करेंगीं।
18 को राज्यपाल होंगीं मुख्य अतिथि
मध्यप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल 18 जून को सायंकाल आयोजित होने वाले अलंकरण समारोह की मुख्य अतिथि होंगीं। बलिदान मेले में जनसंपर्क एवं जलसंसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रूस्तम सिंह, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र पटवा तथा महापौर विवेक नारायण शेजवलकर को बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है।