इंदौर। डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने देश में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को 110 करोड़ की सिंथेटिक ड्रग पकड़ी है। 9 किलोग्राम पेंटानील हाइड्रोक्लोराइड नामक इस ड्रग को 4 जगह छापे मारकर पकड़ा। इसे छोटी सी फैक्टरी लगाकर बनाया जा रहा था। इंदौर में पोलो ग्राउंड, तुकोगंज और अन्य जगह कार्रवाई की गई।
अफसरों के अनुसार इस तरह की ड्रग का अभी तक भारत में चलन में नहीं है। यह हेरोइन और कोकीन से कई गुना ज्यादा नशीली होती है। जानकारी के मुताबिक ये मैक्सिको भेजने के लिए तैयार हो रही थी। मैक्सिको में इस ड्रग का उपयोग नशे के लिए होता है। DRI के क्षेत्रीय कार्यालय ने एक मैक्सिकन नागरिक सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो इसके निर्माण और तस्करी में शामिल हैं। इस गिरोह में अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका है। आने वाले दिनों में कुछ विदेशी नागरिकों के भी गिरफ्तार होने की आशंका है।