दतिया। मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया नगर पालिका द्वारा आयोजित दतिया व्यापार मेले का फीता कटाकर शुभारंभ किया। उन्होंने गणेशजी का पूजन कर मेले का श्रीगणेश किया। इस अवसर पर उन्होंने विकास प्रदर्शनी का भी फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष अगवाल, उपाध्यक्षयोगेश सक्सैना एवं प्रशांत ढेंगुला तथा पार्षदगण उपस्थित रहे।
जनसम्पर्क मंत्री डाॅ. नरोत्मत मिश्र ने कहा कि मेरा निरंतर प्रयास है कि दतिया की जनता को आनंद की प्राप्ति होती रहे। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए दतिया महोत्सव, फाग उत्सव, बड़ौनी महोत्सव, बसई महोत्सव तथा व्यापार मेला जैसे आयोजन समय-समय पर होते रहते है। वास्तव में मेले हमारी संस्कृति में बसे हुए है मेला न केवल व्यापारिक दृष्टि से बल्कि मनोरंजन एवं आनंद प्राप्ति की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने मेला आयोजन के लिए नगर पालिका दतिया को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की प्लानिंग की जाए कि ग्वालियर व्यापार मेले की तर्ज पर दतिया व्यापार मेला लगे शासन, प्रशासन से जो भी मदद की जरूरत है वह मेरी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि रर में जो लोग अतिक्रामक की हैसियत से बसे हुए थे उन्हें सर्व सुविधा युक्त कालौनी में मकान का मालिक बनाया है एक भी व्यक्ति जिसका मकान टूटा बेघर नहीं रहेगा। इस दौरान 100 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास के चैक वितरित किए। उनहोंने 58 हितग्राहियों को खाद्यान हेतु खाद्य विभाग द्वारा दी गई पात्रता पर्चियों का भी वितरण किया। उन्होंने नगर पालिका को निर्देश दिए कि ठंड़ी सड़क निर्माण, यात्री निवास, सुलभ शौचालय आदि का कार्य शीघ्रता से कराए।
कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल एवं योगेश सक्सेना ने दतिया के विकास कार्यों में जनसम्पर्क मंत्री के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस दौरान बलदेव राज बल्लू, विजय झण्ड़ा गुरू, सोनपाल मोगिया, विपिन गोस्वामी, श्रीमती कुमकुम रावत, श्रीमती सुमन दांगी, जीतू कमरिया, राजू त्यागी, भूरे चैधरी के अलावा पार्षदगण जीतेन्द्र अहिरवार, रविन्द्र बाल्मीक, चंदू साहू, दीपक सोनी, मुकेश यादव, बलवंत यादव, मुलू उपाध्याय, मुन्ना बाबू, अमर सिंह राजपूत, तारिक किलेदार, अनूप तिवारी, सेवंती भगत, आशीष गुर्जर, माता प्रसाद अहिरवार सहित अन्य गणमान्यजन व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मेले में विकास प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र
दतिया व्यापार मेले में पहुंचने वाले सैलानियों के लिए विकास प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र बनीं हुई है। विकास प्रदर्शनी में जनसम्पर्क मंत्री डाॅ. नरोत्मत मिश्र द्वारा दतिया जिले में कराए गए विकास कार्यो का सजीव चित्रण है। नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने कहा कि यदि पूरे मेला क्षेत्र में विकास प्रदर्शनी लगाई जाए तो भी अबतक के हुए विकास के पूरे चित्र नहीं लगाए जा सकते।